
कुंभ एक्सप्रेस के शौचालय में छिपाकर 298 लीटर विदेशी शराब की तस्करी, पटना में पकड़े गए
क्या है खबर?
बिहार के पटना में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने एक गुप्त सूचना के बाद कुंभ एक्सप्रेस से 298 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की है। शराब को शौचालय में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। पटना रेलवे डिवीजन के पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान को दानापुर पुलिस की देखरेख में चलाया गया है। हालांकि, मामले में किसी भी तस्कर को पकड़ा नहीं जा सका। सभी फरार हो गए।
तस्करी
बोतलों को शौचालय की छत में छिपाया गया था
पुलिस अधिकारी ठाकुर ने बताया कि देहरादून से चलकर हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस में विदेशी शराब की तस्करी की जानकारी मिली थी। इसके बाद दानापुर पुलिस को सूचना दी गई और ट्रेन के पटना पहुंचने पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान शौचालय के छत में और सामान रखने वाली जगह पर नट-बोल्ट से टीन शेड को कसकर बोतलों को छिपाया गया था। उन्होंने बताया कि बोतलों को बैग में नहीं लाया जा रहा था।
जांच
बड़ी तस्करी का हो सकता है खुलासा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से शराब को ट्रेन के शौचालय से बरामद किया है, उससे पता चलता है कि शराब की तस्करी अन्य दिनों में भी की गई है। संभावना जताई गई है कि शौचालय के छत और सामान रखने वाली जगह पर टीन शेड में बार-बार शराब भेजी जा रही होगी, जिससे उसे नट-बोल्ट से कसा जा रहा था। शक है कि शराब को काफी देर तक रुकने वाले स्टेशन पर चढ़ाया गया था।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने जानकारी दी
Patna, Bihar: In a major seizure under Operation Red, Patna Rail Police recovered unclaimed liquor bags from Kumbh Express. Investigation is underway. SP (Rail) Amritendu Shekhar Thakur provides more information about the incident pic.twitter.com/DMZ8RwDZpE
— IANS (@ians_india) July 24, 2025