Page Loader
कोलकाता रेप-हत्या पीड़िता के माता-पिता दिल्ली पहुंचे, CBI निदेशक से मिलेंगे
कोलकाता रेप हत्या मामले में पीड़िता के पिता दिल्ली पहुंचे

कोलकाता रेप-हत्या पीड़िता के माता-पिता दिल्ली पहुंचे, CBI निदेशक से मिलेंगे

लेखन गजेंद्र
Feb 27, 2025
04:58 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्या का शिकार हुई महिला ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता दिल्ली पहुंचे हैं। पीड़िता के पिता ने दिल्ली हवाई अड्डे पर समाचार एजेंसी ANI से कहा, "7 महीने बीत चुके हैं। अभी तक न्याय का कोई संकेत नहीं है। हम CBI निदेशक और हमारे सुप्रीम कोर्ट के वकील से मिलने आए हैं। पहले हम न्याय की भीख मांग रहे थे, लेकिन अब हम इसके लिए लड़ रहे हैं...।"

बयान

आगे क्या बोले पीड़िता के पिता?

पीड़िता के पिता ने आगे कहा, "कोशिश कर रहे हैं, जो न्याय हमें भीख मांगने से नहीं मिला, वह अब लड़ने से मिलेगा। हमने प्रधानमंत्री को एक ईमेल भी भेजा है और जल्द ही हम इसे सार्वजनिक करेंगे। हम चाहते हैं कि लोगों को पता चले कि करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है...2 अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है। CBI ने कोर्ट में कहा है कि वे चार्जशीट दाखिल नहीं करेंगे।"

बयान

हमने कभी CBI की मांग नहीं की थी- पीड़िता के पिता

पीड़िता के पिता ने आगे कहा, "CBI ने ऐसा क्यों कहा, ये हम लोग नहीं जानते हैं। कोर्ट ने CBI को अच्छा समझा था, लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि CBI मामले को अपने हाथ में ले, लेकिन कोर्ट ने उनको मामला सौंपा है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद से यह केस ले लिया है। हमें अभी तक बेटी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं मिला है क्योंकि दस्तावेजों में कई गड़बड़ियां हैं।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले पीड़िता के पिता?

घटना

क्या है कोलकाता रेप और हत्या का मामला?

मेडिकल कॉलेज के सभागार में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का रेप हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ बर्बर रेप की बात सामने आई थी, जिसके बाद देशभर में डॉक्टरों का विरोध शुरू हो गया और डॉक्टरों ने भूख हड़ताल की। पुलिस ने रेप-हत्या मामले में अस्पताल के स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। बाद में जांच CBI को सौंप दी गई। कोर्ट ने संजय को उम्रकैद की सजा दी है।

जानकारी

CBI और पश्चिम बंगाल सरकार ने मांगा है मृत्युदंड

मामले की सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट में चल रही है। CBI और पश्चिम बंगाल सरकार ने संजय रॉय की उम्रकैद की सजा मृत्युदंड की मांग की है। मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी का कहना था कि CBI की जांच से आरोपी को फांसी नहीं मिली।