सु्प्रीम कोर्ट में आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज सुनवाई, डॉक्टरों ने निकाली मशाल रैली
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में आज (30 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। मामले की सुनवाई भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ कर रही है। सुनवाई में आज राज्य सरकार कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जवाब दाखिल करेगी। पीठ ने 27 सितंबर को सुनवाई स्थगित की थी।
जूनियर डॉक्टरों ने निकाली मशाल जुलूस
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार शाम को पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने आम लोगों के साथ मिलकर कोलकाता में मशाल जुलूस निकाला। यह रैली आरजी कर अस्पताल, सागर दत्ता अस्पताल, एसएसकेएम अस्पताल, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और दक्षिण कोलकाता के जादवपुर में आयोजित की गई थी। डॉक्टरों ने जुलूस के माध्यम से सुनवाई के पहले एकजुटता दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग दोहराई है।
क्या है मामला?
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सभागार में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिला, जिसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बर्बर रेप और हत्या की पुष्टि हुई। घटना के बाद कोलकाता समेत देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, जो सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन पर समाप्त हुई। रेप-हत्या मामले में अस्पताल का स्वयंसेवक संजय रॉय गिरफ्तार है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष और ताला थाना प्रमुख अभिजीत मंडल भी जेल में हैं। मामले की CBI जांच चल रही है।