Page Loader
कोलकाता: आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य को 23 सितंबर तक जेल भेजा गया
कोलकाता मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कोलकाता: आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य को 23 सितंबर तक जेल भेजा गया

लेखन गजेंद्र
Sep 10, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ संदीप घोष को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अलीपुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष कोर्ट में उनको मंगलवार को पेश किया गया था। डॉ घोष पर मेडिकल कॉलेज में अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। यह मामला फंड के दुरुपयोग की व्यापक जांच का हिस्सा है।

जांच

घोष पर क्या-क्या लगे हैं आरोप?

CBI ने कोर्ट में दावा किया कि घोष ने काली कमाई का कारोबार चलाने के लिए अस्पताल में अपने करीबी लोगों को तैनात कर रखा था। CBI ने बताया कि घोष पहले मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तैनात थे और वहां के 2 वेंडर्स को ही आरजी कर अस्पताल के ठेके भी दिए। CBI के मुताबिक, घोष ने अपने सुरक्षा अफसर की बीवी को ही आरजी कर अस्पताल में कैफे चलाने का ठेका दे दिया था।