कोलकाता रेप-हत्या मामला: पीड़िता के माता-पिता का आरोप, पुलिस ने रिश्वत देने की कोशिश की
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले को दबाने के लिए अंतिम संस्कार करने में जल्दबाजी दिखाई और कोलकाता पुलिस ने उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की। मृतका के माता-पिता ने यह बात बुधवार रात जूनियर डॉक्टरों के साथ शामिल हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान मीडिया से कही।
मृतका के पिता ने क्या कहा?
मृतका के पिता ने कहा, "पुलिस ने शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की। हमें शव देखने की अनुमति नहीं दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने तक हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। बाद में, जब शव हमें सौंपा गया, तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे की पेशकश की, जिसे हमने तुरंत अस्वीकार कर दिया।" बता दें, बुधवार को कोलकाता समेत पूरे राज्य में लोगों ने बिजली बंद कर विरोध जताया।
क्या है कोलकाता में हत्या और रेप का मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पहले इसको आत्महत्या बताया गया। घटना के बाद पूरे देश में रोष फैल गया और डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी, जो सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से खत्म हुई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले की जांच कर रही है। मुख्य आरोपी संजय रॉय गिरफ्तार है। रॉय और पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष समेत कई से पूछताछ जारी है।