ममता बनर्जी बनाम केंद्र सरकार: कोलकाता पुलिस ने ED अधिकारियों को भेजा समन
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 से ठीक पहले लीक हुए ऑडियो टेप के मामले में कोलकाता पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजा है।
पुलिस ने सितंबर में भी इन अधिकारियों के समन भेजे थे, लेकिन इन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब पुलिस ने एक बार फिर से समन भेजे हैं और ED अधिकारियों से उसके सामने पेश होने को कहा है।
पृष्ठभूमि
क्या है ऑडियो टेप का मामला?
पिछले साल हुए बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एक न्यूज चैनल ने एक ऑडियो टेप प्रसारित किया था जिसमें एक कारोबारी को पशुओं की तस्करी और कोयला घोटाले जैसे मुद्दों पर एक ED अधिकारी से बात करते हुए सुना गया था।
इस टेप में कारोबारी ने कोयला घोटाले और पशुओं की तस्करी में से कुछ पैसा 'कट' के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के पास जाने का दावा किया था।
कोर्ट में मामला
सितंबर में हाई कोर्ट ने लगा दी थी समन पर रोक
कोलकाता पुलिस ने पिछले साल सितंबर में पहली बार मामले में ED अधिकारियों को समन भेजा था, हालांकि वो इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट चले गए।
हाई कोर्ट ने अधिकारियों के हक में फैसला सुनाते हुए समन पर रोक लगा दी थी, लेकिन जांच को जारी रहने दिया था।
अब पुलिस ने एक बार फिर से तीन ED अधिकारियों को समन भेजा है और उनसे आज कालीघाट पुलिस स्टेशन के डिटेक्टिव विभाग के सामने पेश होने को कहा है।
ED की जांच
दिल्ली में अभिषेक बनर्जी से चल रही पूछताछ
बंगाल कोयला घोटाले से संबंधित मामले में ED भी जांच कर रही है और आज केंद्रीय दिल्ली स्थित ED ऑफिस में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की जा रही है। अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी मामले में समन भेजा गया है।
दोनों पर अवैध खनन के बदले में रिश्वत लेने का आरोप है। उनके अलावा तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अन्य नेताओं पर भी मामले में रिश्वत लेने का आरोप है।
राजनीति
अभिषेक ने भाजपा की जीत से जोड़ी पूछताछ
अभिषेक ने ED की पूछताछ को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से जोड़ा है और भाजपा की जीत के ठीक बाद दिल्ली हाई कोर्ट के उनकी अपील को खारिज करने पर सवाल खड़े किए हैं। वह मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।
उन्होंने उनसे दिल्ली में पूछताछ किए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं, जबकि कोलकाता में भी ED का कार्यालय है। उन्होंने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
आरोप
ममता बनर्जी का भाजपा पर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
ममता बनर्जी ने भी मामले में अपने भतीजे अभिषेक का बचाव किया है और भाजपा पर एजेंसियों के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उनके भतीजे और परिवार के पीछे अपनी एजेंसियां छोड़ी हुई हैं।
उन्होंने यह दावा भी किया था कि भाजपा के कुछ मंत्री कोयला माफिया से मिले हुए हैं।
बता दें कि ममता और भाजपा लगातार एक-दूसरे के निशाने पर रहते हैं।