कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़कर करने के मामले में 9 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात को हिंसक भीड़ द्वारा तोड़फोड़ और डॉक्टरों से मारपीट के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार सुबह कोलकाता पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले लोगों की तस्वीरों की पहचान करते हुए उन पर लाल घेरा लगाकर उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर जारी किया है। इसके कुछ घंटे बाद 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, किसी की पहचान उजागर नहीं की गई है।
65 से अधिक लोगों की पहचान की गई
कोलकाता पुलिस ने हिंसक भीड़ में 65 से अधिक लोगों की पहचान करते हुए उन पर लाल घेरा लगाया है और लोगों से जानकारी देने को कहा है। इस बीच मेडिकल कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे डॉक्टर अनुभव मंडल ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने जो तस्वीरों में घेरा लगाया है, उसमें वह भी शामिल हैं। डॉक्टर मंडल का कहना है कि उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है, डॉक्टरों का विरोध जारी रहेगा।
राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया
हिंसक भीड़ द्वारा मेडिकल कॉलेज में उपद्रव मचाने के बाद गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान विरोध पर बैठे मेडिकल छात्रों ने कहा कि वे हत्या और हिंसा के बाद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस पर राज्यपाल ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि वह उनके साथ हैं। दूसरी तरफ, पुलिस ने महिला डॉक्टर के रेप और हत्या वाली जगह पर तोड़फोड़ के आरोपों को नकारा है।
बुधवार रात को भीड़ ने मचाया था तांडव
बुधवार रात को डॉक्टर कॉलेज परिसर में अपना विरोध कर रहे थे और उन्हें रात 11 बजे के बाद अस्पताल के धरनास्थल से विरोध-प्रदर्शन के लिए बाहर निकलना था। इसी बीच अस्पताल के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने "हमें न्याय चाहिए" के नारे लगाए। भीड़ इकट्ठा होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें नहीं हटाया। बाद में भीड़ बैरिकेड तोड़कर कॉलेज में घुस गई और तोड़फोड़ मचा दी। इस दौरान डॉक्टरों को भी पीटा गया।
क्या है अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और निजी अंगों पर काफी चोटें थीं। मामले में पुलिस ने अस्पताल में आने-जाने वाले एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। फिलहाल CBI को मामले की जांच सौंपी गई है। सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं।