कोलकाता इस्कॉन ने बांग्लादेश के सदस्यों को भगवा वस्त्र पहनने और तिलक लगाने से मना किया
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए कोलकाता इस्कॉन ने अपने पड़ोसी देश के सदस्यों के लिए सलाह जारी की है। कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (ISKCON) के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास द्वारा जारी परामर्श में बांग्लादेश के सदस्यों और अनुयायियों को भगवा वस्त्र पहनने, माथे पर तिलक लगाने से मना किया गया है। इसके साथ ही उन्हें तुलसी की माला छिपाने और सिर को ढकने के लिए भी कहा है।
घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें- इस्कॉन कोलकाता
TOI के मुताबिक, राधारमण दास ने बांग्लादेश के सदस्यों को सलाह दी है कि वे मंदिरों और घरों में रहकर ही धर्म का पालन करें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्हें खुद को बचाने और संघर्ष से बचने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए, खासकर घर से बाहर निकलते समय। उन्होंने कहा कि अगर भगवा पहनना है तो इस तरह पहने की वह ऊपर से न दिखे और वस्त्रों के अंदर रहे।
बांग्लादेश में हालात खराब
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आंदोलन करने पर इस्कॉन सदस्य और हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में हिंदुओं ने प्रदर्शन किया तो उसमें हिंसा हो गई। बांग्लादेश सरकार ने चिन्मय से जेल में मिलने गए इस्कॉन के 2 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है। चिन्मय का केस लड़ रहे वकील रमेन रॉय को भी कल पीटकर घायल कर दिया गया।