कोलकाता: महिला चिकित्सक की हत्या से पहले आरोपी ने शराब पीते हुए देखी थी अश्लील वीडियो
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में कई खुलासे हुए हैं। इंडिया टुटे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संजय रॉय ने वारदात से पहले रात करीब 11 बजे अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में जाकर शराब पीते हुए अश्लील वीडियो देखी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि वह शराब पीने और अश्लील वीडियो देखने का आदि था।
खराब व्यवहार के कारण छोड़कर चली गई 3 पत्नियां
संजय की गिरफ्तारी के बाद अब उसके पड़ोसियों ने भी उसके बुरे वैवाहिक जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पड़ोसियों ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी संजय ने अपनी जीवन में कुल 4 शादियां की थीं, लेकिन उसके अपमानजनक व्यवहार के कारण 3 पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं। इसी तरह उसकी चौथी पत्नी भी उसके व्यवहार से परेशान थीं, लेकिन छोड़कर जाने से पहले ही उसकी पिछले साल कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई।
आरोपी की मां का दावा- बेटे ने पुलिस के दबाव में कबूल किया अपराध
इस मामले में आरोपी रॉय की मां मालती ने अपने बेटे को बेगुनाह बताते हुए दावा किया है कि उसने पुलिस के दबाव में आकर अपराध कबूल किया है। स्थानीय लोगों ने मिलेनियम पोस्ट को बताया कि रॉय वर्षों से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था। उसने कथित तौर पर अपने दोस्त को कोलकाता पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.20 लाख रुपये की ठगी की थी। उसने खुद को कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन का कर्मचारी बताया था।
क्या है पूरा मामला?
9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव पड़ा मिला था। वह इसी कॉलेज में ही पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा थी। महिला के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होठों पर भी चोटे के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कि इयरफोन के जरिए आरोपी रॉय तक पहुंच गई।
आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को आरोपी के फोन की जांच के दौरान उसमें एक अश्लील वीडियो भी मिली है।