LOADING...
कोलकाता: एसएन बनर्जी रोड पर जांच के दौरान फटा बैग, एक व्यक्ति घायल 
कोलकाता में सड़क पर फटा प्लास्टिक बैग

कोलकाता: एसएन बनर्जी रोड पर जांच के दौरान फटा बैग, एक व्यक्ति घायल 

Sep 14, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर शनिवार दोपहर अचानक हुए एक धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल NRS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बैग में रखे विस्फोटक का पता लगाने में जुटी है। इसके लिए फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने भी जुटाए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है।

घटना

कैसे हुआ हादसा?

तलतला थाना पुलिस के अनुसार, दोपहर 01.45 बजे संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी। जांच के दौरान ही बैग में धमाका हो गया, जिसमें एक कचरा एकत्र करने वाला बापी दास (58) घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर प्लास्टिक का बैग रखा होने की सूचना मिली थी। पुलिस उस बैग की निगरानी कर रही थी। उसी दौरान बापी दास ने जैसे ही उस बैग को उठाया तो उसमें धमाका हो गया। इससे वह घायल हो गया।

कार्रवाई

पुलिस ने इलाके की घेराबंद कर शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते ने भी मौके से बैग के आसपास वाली जगहों की जांच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद मार्ग पर यातयात शुरू किया गया। पुलिस ने बताया कि घायल शख्स ने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था और कचरे से आवश्यक चीजें निकालकर उसे बेचता है।