आंध्र प्रदेश: किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला
क्या है खबर?
किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के शिवलिंगापुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर काम चल रहा है और जल्द ही सेवा बहाल की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण सिर्फ एक कोच ही पटरी से उतरा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसा
सेकेंड क्लास कोच उतरा था पटरी से
विशाखापट्टनम डिवीजनल रेलवे मैनेजर अनूप कुमार सथपथी ने बताया कि सुबह 09ः35 बजे शिवलिंगापुरम रेलवे स्टेशन के कोट्टावालसा-अराकू सेक्शन पर हादसा हुआ और सामान्य श्रेणी के सेकेंड क्लास कोच के पहिए पटरी से उतरे।
उन्होंने बताया कि राहत चिकित्सा ट्रेन को तुरंत मौके पर भेज दिया गया था। हादसे में कोई हानि नहीं हुई है।
बता दें कि पिछले दिनों बडगाम में भी ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी।