
पहलवानों और पुलिस में झड़प, खाप के प्रधान का पंचायतों से दिल्ली कूच करने का आग्रह
क्या है खबर?
जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर बुधवार रात पुलिस की कथित बर्बरता से खाप पंचायतें नाराज हैं।
गुरुवार को पंचायतों के प्रधान ने वीडियो संदेश जारी कर सभी से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूच करने का आग्रह किया। ट्विटर पर 'दिल्ली पुलिस शर्म करो' और 'ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चलो' ट्रेंड कर रहा है।
बता दें, पुलिस और पहलवानों के बीच बिस्तर लाने को लेकर झड़प हुई थी।
आग्रह
वीडियो संदेश में क्या कहा?
पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंदर सोलंकी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, "ये अपील मैं सभी खाप पंचायतों के प्रधान, प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, किसान संगठन के पदाधिकारियों से अपील कर रहा हूं कि जिस तरह महिला पहलवानों से बर्बरता हुई, वह पीड़ादायक है। यह घटना बर्दाश्त नहीं होगी।"
उन्होंने कहा, "पानी सिर के ऊपर चला गया है। मेरा सबसे अनुरोध है कि सभी ट्रैक्टर-ट्राली तैयार कर लो और दिल्ली कूच करो। सरकार को चने चबवाने हैं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए खाप पंचायत के प्रधान का पूरा संदेश
सभी देशवासीयो से अपील अब समय गया सब जंतर मंतर पहुँचो ।@BajrangPunia @Phogat_Vinesh @SakshiMalik @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @SatyapalmalikG
— Ch Surender Solanki (@CHSurender360) May 4, 2023
#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो pic.twitter.com/3gftHbMO7I