खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत, पंजाब में कई हमलों में रहा शामिल
पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर मई में हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले सहित कई आतंकी मामलों में शामिल रहे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान के लाहौर में मौत हो गई है। उसकी मौत के पीछे का कारण ड्रग्स का ओवरडोज बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने शनिवार को इस बात का खुलासा किया है। रिंदा देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय गैंगस्टरों की मदद लेता था।
किडनी की बीमारी से जूझ रहा था आतंकी रिंदा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकी रिंदा की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है। ड्रग्स के लगातार सेवन के कारण कारण रिंदा किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। गत दिनों तबीयत बिगड़ने पर उसे लाहौर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिंदा की मौत की पुष्टि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी की है। ऐसे में यह भारत के लिहाज से राहत की खबर है।
हाल ही में पाकिस्तान में शिफ्ट हुआ था आतंकी रिंदा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिंदा पंजाब में हत्याओं और आतंकवाद को बढ़ाने की योजना बनाने वाला मुख्य आतंकवादी था। गैंगस्टर से आतंकी बना रिंदा ISI के लिए काम करने लगा था। ISI ने ही उसे राणा की पहचान देकर गर्लफ्रेंड के साथ लाहौर में शिफ्ट किया था। पुलिस की माने तो रिंदा गैंगस्टरों और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के बीच की अहम कड़ी था। वह पंजाब में मोस्ट वॉन्टेड 'A' प्लस श्रेणी का गैंगस्टर था।
कौन था हरविंदर सिंह रिंदा?
आतंकी रिंदा मूल रूप से पंजाब के तरन तारन का रहने वाला था। कुछ सालों से वह महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब में शिफ्ट हो गया था और फिलहाल पाकिस्तान में छिपा था। वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचा था। उसे सितंबर साल 2011 में तरन तारन में एक युवक की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी। उस पर साल 2014 में पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारियों पर हमला करने का भी आरोप था।
इन वारदातों में भी शामिल रहा था आतंकी रिंदा
आतंकी रिंदा ने अप्रैल 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर भी गोलियां चलाई थीं। इसी तरह उसका नाम इस साल मई में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर हुए RPG हमले में भी आया था। उसके खिलाफ हरियाणा में एक वाहन से हथियार और विस्फोटक जब्त करने के मामले में भी आरोप पत्र दायर किया गया था। वह सीमा पार से हथियार, ड्रग्स, टिफिन बम भी पंजाब में भेज रहा था।
आतंकी संगठन BKI के साथ भी कर चुका था काम
रिंदा ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से भी हाथ मिलाया था। वह पहले पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और हरियाणा में सक्रिय था। वह एक हिस्ट्रीशीटर था और हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, डकैती, जबरन वसूली सहित कम से कम 30 जघन्य अपराधों में वॉन्टेड था। रिंदा ने 10 अप्रैल, 2018 को चंडीगढ़ के होशियारपुर के सरपंच सतनाम सिंह की भी हत्या की थी। इस मामले को लेकर राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था।