खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी, 1-19 नवंबर तक एयर इंडिया से यात्रा न करें
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को एक बार फिर धमकी दी है। उसने कहा कि 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया से यात्रा न करें। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक ने दावा किया कि "सिख नरसंहार की 40वीं वर्षगांठ" के कारण एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है, इसलिए 1 से 19 नवंबर तक उसमें यात्रा न करें। बता दें कि पन्नू ने पिछले साल भी ऐसी धमकी दी थी।
लगातार धमकियों का चल रहा है सिलसिला
खालिस्तानी समूह की ओर से धमकियों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। पिछले हफ्ते कई विमानों को धमकियों के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी और कई उड़ानें प्रभावित हुई थीं। रविवार को दिल्ली में एक स्कूल की दीवार पर विस्फोट हुआ, जिसकी जिम्मेदारी जस्टिस लीग इंडिया नाम से टेलीग्राम चैनल ने ली है, जो खालिस्तान से जुड़ा बताया जा रहा है। इसके अलावा कई हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं।
कौन है पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू अमृतसर के खानकोट गांव का रहने वाला है और पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई के बाद विदेश चला गया था। उसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। पन्नू विदेश में रहकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देता है, भारत के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाता है और धमकियां देता है। केंद्र सरकार ने 2020 में उसे आतंकवादी घोषित किया है। इसी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से SFJ संगठन का गठन किया था।