दिल्ली: रोहिणी बम धमाके के तार खालिस्तान से जुड़े, पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी जानकारी
दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह हुए बम धमाके में खालिस्तान का हाथ नजर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया 'टेलीग्राम' पर 'जस्टिस लीग इंडिया' नाम के एक चैनल ने रविवार शाम को धमाके का एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली। इसमें वाटरमार्क में नीचे "खालिस्तान जिंदाबाद" भी लिखा था। अभी किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने टेलीग्राम को पत्र लिखकर चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है।
वीडियो के साथ एक संदेश भी लिखा
टेलीग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के साथ चैनल पर एक संदेश भी था, जिसमें लिखा था, 'यदि भारतीय कायर एजेंसी और उनके मालिक सोचते हैं कि वे हमारी आवाज को दबाने के लिए हमारे सदस्यों को निशाना बनाने के लिए गंदे गुंडों को किराए पर ले सकते हैं, तो वे मूर्खों की दुनिया में रहते हैं। वे कल्पना नहीं कर सकते कि हम उनके कितने करीब हैं और हम किसी भी समय हमला करने में कितने सक्षम हैं। खालिस्तान जिंदाबाद।'
CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था विस्फोट
रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सुबह 7:30 बजे CRPF स्कूल के दीवार पर एक जोरदार धमाका हुआ। इससे स्कूल की दीवार और आसपास की कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पुलिस के साथ कई केंद्रीय एजेंसियां जांच के लिए पहुंच गईं। जांच में पता चला कि विस्फोट एक कम तीव्रता वाले IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से हुआ था। इसमें कोई छर्रे या बॉल बेयरिंग नहीं थी।