खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों को उड़ाने की धमकी
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर समेत कई मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन द्वारा जारी एक वीडियो में पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को हमले की चेतावनी देते हुए कहा, "हम हिंसक हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। कनाडा में रहने वाले भारतीय हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से दूर रहें।" वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर में दिखाया गया है।
हिंसा का आह्वान किया
इंडिया टुडे के मुताबिक, पन्नू ने न केवल मंदिरों को निशाना बनाने की बात कही बल्कि भारतीय राजनयिकों के विरुद्ध हिंसा का भी आह्वान किया है। पन्नू ने पिछले महीने लोगों को 1 से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा करने के प्रति आगाह किया था क्योंकि उसने 1984 में सिखों के खिलाफ हुई हिंसा की 40वीं वर्षगांठ पर बदला लेने की बात कही थी। धमकी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
कौन है पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू अमृतसर के खानकोट गांव का रहने वाला है और पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई के बाद विदेश चला गया था। उसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। पन्नू विदेश में रहकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देता है, भारत के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाता है और धमकियां देता है। केंद्र सरकार ने 2020 में उसे आतंकवादी घोषित किया है। इसी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से SFJ संगठन का गठन किया था।