LOADING...
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की सांसदों को धमकी, कहा- संसद बंद करो
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय सांसदों को धमकी दी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की सांसदों को धमकी, कहा- संसद बंद करो

लेखन गजेंद्र
Feb 03, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सभी भारतीय सांसदों को धमकी दी है कि वे संसद में भाग लेना बंद करें और विदेश यात्रा भी रोंके। NDTV के मुताबिक, सिख ऑफ जस्टिस (SFJ) के प्रमुख पन्नू ने धमकी भरे ईमेल में सांसदों को कहा कि वे 8 फरवरी को संसद की कार्यवाही में भाग न लें। उसने ऑडियो धमकी भी जारी की है। धमकी को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई है। संसद की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

धमकी

राहुल गांधी को नहीं भेजा गया ईमेल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकवादी पन्नू ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को छोड़कर सभी सांसदों को ईमेल भेजा है। बता दें कि 8 फरवरी को शनिवार है और इस दिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित हो रहे हैं। पन्नू की धमकी को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि पन्नू पहले भी ऐसी धमकियां देता रहा है।

विवाद

कौन है आतंकवादी पन्नू?

पन्नू अमृतसर के खानकोट गांव का है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर विदेश चला गया। उसके पास अमेरिका-कनाडा की दोहरी नागरिकता है। पन्नू विदेश में रहकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देता है, भारत के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाकर धमकियां देता है। केंद्र ने 2020 में उसे आतंकवादी घोषित किया है। उसने पाकिस्तानी ISI की मदद से SFJ संगठन का गठन किया था। उसके हत्या के प्रयास के मामले में एक भारतीय नागरिक अमेरिकी जेल में है।