केरल: महिला ने नर्स बनकर दूसरी महिला को खाली इंजेक्शन लगाकर की हत्या की कोशिश, गिरफ्तार
केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक महिला को हाल ही में मां बनी एक महिला की हत्या करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला नर्स बनकर अस्पताल में भर्ती दूसरी महिला के पास गई थी और उसे हवा से भरा इंजेक्शन देकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी महिला दूसरी महिला के पति की दोस्त थी और उसके साथ रहना चाहती थी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुषा नर्स के भेष में पारुमला स्थित एक निजी अस्पताल में 25 वर्षीय स्नेहा के कमरे में गई थी, जिन्होंने एक सप्ताह पहले बच्चे को जन्म दिया था। फार्मेसी कोर्स पूरा कर चुकी अनुषा ने कथित तौर पर स्नेहा की नसों में हवा से भरा इंजेक्शन लगा दिया। हालांकि, 2 इंजेक्शन लगने के बाद स्नेहा को अनुषा के आचरण पर संदेह हुआ और उन्होंने तीसरा इंजेक्शन लगवाने का विरोध किया।
आरोपी महिला ने की थी भागने की कोशिश
स्नेहा के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि यह घटना तब हुई, जब उसकी मां कमरे से बाहर गई हुई थीं। उन्होंने कहा कि स्नेहा की मां ने कमरे में लौटने पर अनुषा को वहां देखा और अस्पताल के स्टाफ को सूचित किया, जिसके बाद अनुषा अस्पताल से भागने की कोशिश करने लगी। हालांकि, अनुषा को मौके से पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा?
तिरुवल्ला के पुलिस अधिकारी एस अरशद ने कहा कि अनुषा की पिछले कई वर्षों से स्नेहा के पति अरुण के साथ दोस्ती थी। उन्होंने कहा, "उसका मकसद अरुण के साथ रहना था। अरुण से बात करने के बाद वह नई मां और बच्चे से मिलने अस्पताल गईं। हम नहीं जानते कि अनुषा को खाली इंजेक्शन लगाने का विचार कहां से आया। अब तक मामले में अरुण की भूमिका का कोई सबूत नहीं मिला है।"
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया केस
पुलिस ने अनुषा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 419 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया है। बतौर रिपोर्ट्स, अनुषा ने घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले एक स्थानीय फार्मेसी स्टोर से एक सिरिंज खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक, अनुषा ने पिछले साल अपने पहले पति से तलाक लेकर दोबारा शादी की थी और उसका दूसरा पति किसी खाड़ी देश में काम करता है।