केरल: कुत्ते के घर में रहने के लिए मजदूर चुका रहा था 500 रुपये, जांच शुरू
क्या है खबर?
केरल के एर्नाकुलम में मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रवासी मजदूर कुत्ते के घर में रहने के लिए मजदूर था और इसके लिए भी वह किराया दे रहा था।
ऑनलाइन मनोरमा के मुताबिक, मामला पिरावोम कस्बे का है, जहां पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूर श्याम सुंदर एक कुत्ते के घर में रहने के लिए 500 रुपये किराया दे रहे थे।
श्याम पिछले 4 साल से केरल में है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, मजदूर श्याम सुंदर एक व्यक्ति के यहां किराए पर घर पूछने गया था। व्यक्ति ने अपने घर के पीछे बने घर दिखाए और बताया कि वह प्रवासी मजदूरों को यही कमरा देता है।
श्याम ने व्यक्ति से खुद कहा कि वह कमरा नहीं ले सकता क्योंकि उसका किराया ज्यादा है। उसने 500 रुपये में कुत्ते के घर में ही रहने की इजाजत मांगी।
कुत्ते के घर की खिड़की को कार्डबोर्ड से ढक दिया गया था।
जांच
जांच के आदेश दिए गए
कमरे में एक लॉक है। इसके अंदर खाना बनाने और मोबाइल चार्जर की भी सुविधा है। हालांकि, मकान मालिक ने बताया कि वह नहीं जानता था कि श्याम के कुत्ते के घर में रह रहा है।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और पिरावोम नगर निगम की अध्यक्ष मौके पर पहुंच गई। उन्होंने श्याम को एक शिविर में भेजा है।
मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, श्याम इसमें खुद की मर्जी बता रहा है।