केरल: 'मानव बलि' के नाम पर दो महिलाओं की हत्या, पुलिस ने 3 को दबोचा
क्या है खबर?
केरल में अंधविश्वास के चलते 'मानव बलि' के नाम पर दो महिलाओं की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्या के बाद दोनों महिलाओं के शवों को खेत में दफना भी दिया।
पुलिस ने अब इस मामले में एक डॉक्टर दंपत्ति सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इधर, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
घटना
धन और समृद्धि की चाहत में बनाई थी 'मानव बलि' की योजना
कोच्चि पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया कि मृतकों में पेरुम्बवूर के कदवंतरा निवासी पद्मा (50) और कलाडी निवासी रोसलिन (50) हैं। इसी तरह गिरफ्तार आरोपियों में थिरुवल्ला निवासी मसाज थेरेपिस्ट डॉ भगवंत सिंह, उसकी पत्नी लैला और मदद करने वाला एजेंट पेरुम्बवूर निवासी शिहाब है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर दंपत्ति आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था और किसी ने उन्हें मानव बलि देने पर समस्या का समाधान होने का भरोसा दिलाया था। इस पर उन्होंने यह योजना बनाई थी।
वारदात
आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
नागराजू ने बताया कि आरोपी डॉक्टर दंपत्ति ने बलि के लिए महिलाओं का प्रबंध करने की जिम्मेदारी शिहाब को सौंपी थी। इसके बाद शाकिब महिलाओं को बहला-फुसलाकर कोच्चि से 120 कलोमीटर दूर थिरुवल्ला गांव ले गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी दंपत्ति ने पहले अपने घर में धार्मिक अनुष्ठान किए और फिर महिलाओं की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उनके शवों के टुकड़े कर खेतों में दफना दिए।
खुलासा
कैसे हुआ वारदातों का खुलासा?
नागराजू ने बताया कि 26 सितंबर को कदवंतरा पुलिस थाने में पद्मा की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसकी जांच के लिए महिला के नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसका शिहाब के संपर्क में होना पाया गया। इसके बाद जब पुलिस ने शिहाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने डॉक्टर दंपत्ति द्वारा उसकी बलि देने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में शिहाब ने जून में रोसलिन की भी बलि दिए जाने की जानकारी दे दी।
कार्रवाई
पुलिस ने किया आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार
नागराजू ने बताया कि शिहाब के बयान के आधार पर पुलिस ने थिरुवल्ला पहुंचकर आरोपी डॉक्टर दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके घर से अनुष्ठान की सामग्री सहित कई संदिग्ध चीजें भी बरामद की।
उन्होंने बताया कि आरोपी दंपत्ति ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि शिहाब ने ही उनसे फेसबुक के जरिए संपर्क कर मानव बलि देने पर घर में पैसा आने के साथ सुख और समृदि्ध आने का भरोसा दिलाया था।
बयान
पुलिस कर रही महिलाओं के शवों को बरामद करने का प्रयास
नागराजू ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में हत्या के बाद महिलाओं के शवों को पथानमथिट्टा के एलंथूर में दफनाने की बात कही है। ऐसे में पुलिस अब उन्हें अपने साथ ले जाकर दोनों महिलाओं के शवों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसी तरह हत्या में काम लिए गए हथियार भी बरामद किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शवों की बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा और फिर कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आश्वासन
मुख्यमंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि एलंथूर में हुई दोहरी हत्या की घटना झंकझोर देने वाली हैं। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उन्हें दफना दिया। यह एक ऐसा अपराध है जिसकी केरल में कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।