
केरल: त्रिशूर में बिल्ली के बच्चे को बचाते समय ट्रक की चपेट में आया युवक, मौत
क्या है खबर?
केरल के त्रिशूर में मंगलवार रात को बिल्ली के बच्चे को बचाते समय एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई।
हादसा रात 9:41 बजे मन्नुथी-कलाथोडे जंक्शन पर मैंगो बेकरी के पास हुआ। मृतक की पहचान ओलुक्कारा निवासी 44 वर्षीय सिजो टिमोथी के रूप में हुई है। हालांकि, उसने बिल्ली के बच्चे को बचा लिया।
सिजो को हादसे के बाद एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
हादसा
मोटरसाइकिल से जा रहा था सिजो
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया बिल्ली और बिल्ली का बच्चा सड़क पार करने की कोशिश कर रहे था, तभी एक वाहन ने बिल्ली के बच्चे को टक्कर मार दी।
घायल बिल्ली का बच्चा सड़क के बीच में फंस गया, जबकि बड़ी बिल्ली सड़क पार करके निकल गई। तभी मौके से मोटरसाइकिल से सिजो गुजर रहे थे।
उन्होंने बिल्ली के बच्चे को देखा तो उसे बचाने के लिए सड़क पर पहुंचे, लेकिन उनको ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो
#JUSTIN திரிச்சூர்: சாலையின் நடுவே தவித்த பூனையை காப்பாற்ற முயன்ற இளைஞர், லாரி மோதியதில் சம்பவ இடத்திலேயே உயிரிழந்த சோகம் #Kerala #Accident #Death #News18Tamilnadu | https://t.co/3v5L32pe7b pic.twitter.com/0o2unZbFCS
— News18 Tamil Nadu (@News18TamilNadu) April 9, 2025