केरल: बहस के बाद सत्तारूढ़ पार्टी की युवा शाखा के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या
केरल के तटीय जिले अलाप्पुझा के कायमकुलम के पास कुछ लोगों ने सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के 21 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी। कयामकुलम थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अंबादी के रूप में हुई। उसकी मौत गर्दन पर चोट लगने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
बहस को बताया जा रहा हत्या का कारण
पुलिस का कहना है कि वारदात से पहले कुछ लोगों की अंबादी से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके करीब आधे घंटे बाद 2 लोग दोपहिया वाहन से घटनास्थल पर आए और अंबादी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अंबादी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वारदात में कितने लोग शामिल थे, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है और जांच जारी है।