केरल: NIT छात्र ने की आत्महत्या, छात्रावास की छठी मंजिल से कूदकर जान दी
केरल के कोझिकोड में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के 20 वर्षीय छात्र ने छात्रावास की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। BTech इलेक्ट्रिक इंजीनियर द्वितीय वर्ष का छात्र निधीन शर्मा पश्चिम बंगाल का निवासी था। उसके साथ रह रहे छात्र ने शव संदिग्ध हालत में मिलने पर कॉलेज प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधीन ने अपने दोस्त को मैसेज भेजकर कहा कि वह अपने जीवन से परेशान है और उसे आगे बढ़ाना नहीं चाहता।
एक हफ्ते में प्रौद्योगिकी संस्थान के चार छात्रों ने की आत्महत्या
पिछले एक हफ्ते में किसी प्रौद्योगिकी संस्थान में जान गंवाने वाला निधीन चौथा छात्र है। इससे पहले IIT बॉम्बे, मद्रास और आंध्र प्रदेश में भी तीन छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। IIT मद्रास में छात्र के आत्महत्या का कारण जहां तनाव बताया जा रहा है, वहीं IIT बॉम्बे में सातवीं मंजिल से गिरने पर हुई छात्र की मौत का कारण जातिगत भेदभाव बताया जा रहा है। IIT आंध्र प्रदेश में भी छात्र की आत्महत्या का यही कारण सामने आया है।