LOADING...
केरल: व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की गला काटकर की हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास 
केरल में एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास किया

केरल: व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की गला काटकर की हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास 

लेखन गजेंद्र
May 07, 2024
05:03 pm

क्या है खबर?

केरल के कोल्लम जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी और बाद में बेटे और खुद को मारने का प्रयास किया। यह घटना मंगलवार को पूथक्कुलम इलाके में घटी। आरोपी श्रीजू और उनका 17 वर्षीय बेटा श्रीराग अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। मृतकों में श्रीजू की 39 वर्षीय पत्नी प्रीता और 12 वर्षीय बेटी श्रीनंदा (12) शामिल हैं।

हत्या

गला काटने से पहले दिया जहर

पुलिस का कहना है कि श्रीजू ने गला काटने से पहले अपनी पत्नी और बेटी को जहर दिया था। इसके बाद उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन असफल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीजू राजमिस्त्री का काम करता है। उन्होंने बताया कि परिवार की हत्या और आत्महत्या के प्रयास के पीछे वित्तीय कठिनाइयों की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपी के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

जांच

पिता और बेटे का इलाज चल रहा है

पुलिस अधिकारी का कहना है कि श्रीजू ने अपने बेटे को मारने के लिए जहर देने की कोशिश की थी। बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि श्रीजू को तिरुवनन्तपुरम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बता दें कि केरल के एर्नाकुलम के मुवात्तुपुझा गांव में 2 दिन पहले ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 85 वर्षीय बीमार पत्नी की हत्या कर दी थी। व्यक्ति पत्नी की बीमारी से परेशान था।