अगली खबर

केरल: बीमारी से तंग आकर व्यक्ति ने खुद को जलाया, चिता सजाकर आग में कूदा
लेखन
गजेंद्र
Feb 09, 2023
06:08 pm
क्या है खबर?
केरल के कोल्लम जिले में एक 68 वर्षीय व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर खुद को जलाकर खत्म कर लिया। इसके लिए उसने अपनी पैतृक घर में चिता सजाई और आत्महत्या कर ली।
व्यक्ति की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। उसने पुथुर में अपने घर में चिता सजाई और उसमें कूद गया।
विजय बीमारी की वजह से काफी समय से घर पर ही था और इसकी वजह से कहीं काम पर नहीं जा पा रहा था।
आत्महत्या
बहन ने आग जलते देखी, लेकिन गलतफहमी में रही
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय कुमार की बहन भी उस रात घर पर थी। उन्होंने बताया कि आधी रात को जब उन्होंने आग जलते देखी तो सोचा कि लकड़ियों में आग लग गई है। उन्होंने अन्य रिश्तेदारों की मदद से आग बुझाई तो सुबह उन्हें शव मिला।
पुलिस के अनुसार, विजय ने अपने एक दोस्त को मरने से पहले पत्र में लिखा कि अब वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है क्योंकि खराब स्वास्थ्य के कारण वह काम नहीं कर सकता।