केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला, प्राइवेट पार्ट पर लटकाए डंबल
क्या है खबर?
केरल में कोट्टयम जिले के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 3 जूनियर छात्रों को प्रताड़ित करने के आरोप में 5 सीनियर छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सभी 5 पीड़ित नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र हैं और तिरुवनन्तपुरम के रहने वाले हैं। उनको पिछले 3 महीने से रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था।
पुलिस ने शिकायत के बाद पांचों को एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
रैगिंग
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने कोट्टयम गांधीनगर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 3 महीने तक जारी रही हिंसक घटनाओं का विवरण दिया है।
छात्रों ने शिकायत में बताया कि नवंबर 2024 में उनके साथ रैगिंग शुरू हुई थी, जिसमें सीनियर छात्रों ने उनको नग्न अवस्था में खड़ा किया और उनके प्राइवेट पार्ट पर भारी डंबल लटकाए।
सीनियर छात्रों ने उनकी वीडियो बनाई और उनको नुकीले कंपस से घायल किया, जिस पर लोशन भी लगाया।
प्रताड़ना
कैसे प्रताड़ित करते थे सीनियर?
छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे चोट पर लोशन लगाते थे, और जब छात्र चिल्लाते थे, तो उनके मुंह पर लोशन लगा देते थे।
सीनियर शराब पीने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे लेते थे और पैसे न देने पर पीटते थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और शैक्षणिक भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा।
जब एक छात्र इसे सहन नहीं कर सका तो उसने अपने पिता को बताया।
निलंबन
सभी आरोपी छात्रों को निलंबित किया गया
एक छात्र के पिता की शिकायत के बाद अन्य छात्रों में हिम्मत आई और वे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस में शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है। वे अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा सलूक कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रों को बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
जानकारी
कोच्चि में 15 वर्षीय छात्र ने भी दी थी जान
इस घटना से कुछ सप्ताह पहले एर्नाकुलम में भी ऐसा मामला सामने आया था। यहां के थिरुवनियूर में कक्षा 9 के छात्र मिहिर अहमद ने स्कूली छात्रों के व्यवहार से तंग आकर त्रिपुनिथुरा में अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी।