
केरल के कोच्चि हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी
क्या है खबर?
केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
बम की धमकी सुबह 8 बजे के आसपास मिली थी, जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हवाई अड्डे को खाली करा लिया।
जांच के एक घंटे बाद सुबह 9 बजे बताया गया कि धमकी की सूचना अफवाह है। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सुरक्षा
RDX होने की मिली थी सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि RDX आधारित विस्फोटक उपकरण लगाने की सूचना दी गई थी और कहा गया था कि दोपहर 2 बजे तक सभी को बाहर निकाल लें।
इसके बाद पूरे हवाई अड्डे की सुरक्षा बलों की ओर से जांच की गई। धमकी की सूचना पर एयरपोर्ट की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
धमकी की जांच की जा रही है और संदिग्ध का पता लगाया जा रहा है।
धमकी
इससे मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास को भी मिली थी धमकी
कोच्चि हवाई अड्डे से पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के कार्यालय और उनके आधिकारिक आवास 'क्लिफ हाउस' को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी।
धमकी इमेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। हालांकि, तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इससे पहले रविवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के अलावा शहर के प्रमुख होटलों को भी विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी गई थी।