केरल: इडुक्की में स्कूल पिकनिक पर गए 3 छात्रों की नदी में डूबने से मौत
केरल के इडुक्की में स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने पहुंचे तीन छात्रों की मौत नदी में डूबने से हो गई। अंगमाली के ज्योतिस केंद्रीय विद्यालय के 30 छात्रों और शिक्षकों का समूह वालिया परकुट्टी में पिकनिक मनाने पहुंचा था। इस दौरान पांच छात्र मनकुलम नदी में चले गए और फंस गए। पांच में से तीन छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। इनमें 15 साल के रिचर्ड, अर्जुन और जोएल शामिल हैं।
छात्रों की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग बचाने दौड़े
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के दौरान पांचों छात्रों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनको बचाने के लिए दौड़े। पांचों छात्रों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि 15 फरवरी को तमिलनाडु के करूर जिले में चार छात्राओं की कावेरी नदी में डूबने से मौत हो गई थी। सरकारी स्कूल की छात्राएं अपनी शिक्षक के साथ फुटबॉल मैच में शामिल होने पहुंची थीं।