LOADING...
उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 मई तक रोके गए, खराब मौसम बना वजह
केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 मई तक रोके गए (तस्वीर: ट्विटर/@kedarnathshrine)

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 मई तक रोके गए, खराब मौसम बना वजह

लेखन गजेंद्र
May 08, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण एक बार फिर 15 मई तक के लिए रोक दिया गया है। इससे पहले पाबंदी 9 मई तक लगाई गई थी। मौसम विभाग ने केदारनाथ घाटी में खराब मौसम को देखते हुए चेतावनी दी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। केदारनाथ धाम में रोजाना 25,000 श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां बर्फबारी के कारण कई टेंट टूट गए और रास्ते पर चलना मुश्किल है।

यात्रा

कई चरणों में यात्रा पर लग चुका है प्रतिबंध

केदारनाथ में 10 वर्ष पहले आई प्राकृतिक आपदा को देखने के बाद उत्तराखंड सरकार यात्रा में मौसम को देखते हुए एहतियात बरतती है। इस साल कई चरणों में यात्रा पर प्रतिबंध लग चुका है। पहले 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद 1 मई को शुरू हुआ पंजीकरण फिर बंद कर दिया गया और ये 5 मई तक रोका गया। इसके बाद 5 मई से 9 मई तक पंजीकरण रोका गया।