Page Loader
उत्तर प्रदेश: आवारा सांड पर लगा गर्भवती भैंस का रेप करने का आरोप, किसान पहुंचा थाने 
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आवारा सांड पर भैंस का रेप करने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

उत्तर प्रदेश: आवारा सांड पर लगा गर्भवती भैंस का रेप करने का आरोप, किसान पहुंचा थाने 

लेखन गजेंद्र
Sep 19, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां के एक किसान दुर्गेश कुमार मौर्य ने कड़ाधाम थाने में शिकायत देकर आवारा सांड पर उसकी भैंस से रेप करने का आरोप लगाया है। किसान ने शिकायत में लिखा, "प्रार्थी ने एक भैंस पाल रखी है, जो 6 माह की गाभिन (गर्भवती) है, जिसे 12 सितंबर की रात को एक सांड ने तंग किया और रेप किया, जिससे मेरी भैंस बर्बाद हो गई। उसका इलाज चल रहा है।"

शिकायत

किसान ने मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन पर भी की थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

शिकायतकर्ता दुर्गेश का कहना है कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कड़ाधाम नगर पंचायत के दारानगर कार्यालय में 13 सितंबर को दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। दुर्गेश का कहना है कि सांड रोज रात में मोहल्ले वालों और भैंस को तंग करता है। उन्होंने सांड से रक्षा करने की गुहार लगाई है।

ट्विटर पोस्ट

देखें किसान की शिकायत