जम्मू-कश्मीर: कठुआ में शादी के मंडप से सीधे वोट डालने पहुंचे शादीशुदा जोड़े, बैंड-बाजा बजाया
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश की 102 सीटों पर मतदान चल रहा है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भी मतदान हो रहा है।
यहां से कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें शादी करने के बाद नए जोड़े सीधे मंडप से मतदान करने पहुंच गये।
एक जोड़ा तो बकायदा बैंड-बाजा लेकर मतदान केंद्र पर आया और अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया।
चुनाव
बुद्धि मतदान केंद्र का है मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो कठुआ के बुद्धि मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। इसमें दूल्हा और दुल्हन बैंड बाजे के साथ मतदान कर घर पहुंचे थे।
इसके अलावा कठुआ शहर के वार्ड नंबर 9 में एक नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया। वह काफी समय तक शादी के पोशाक में मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
बता दें कि दोपहर 12:00 बजे तक कठुआ में 22.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
गाजे-बाजे के साथ मतदान करने पहुंचा जोड़ा
The first phase of voting is going on in Udhampur Kathua Lok Sabha Constituency today. Newly married couples are also reaching the polling stations to cast their votes. A bridegroom arrived at Buddhi polling station in Kathua with a band playing and cast his vote. pic.twitter.com/lmvJkdwzz2
— The Web Story (@TheWebStory1) April 19, 2024