पंजाब: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कश्मीरी छात्रों ने लगाया हमले का आरोप
क्या है खबर?
पंजाब के दो कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों पर रविवार रात को T-20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद कथित तौर पर हमला किया गया।
संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने हॉस्टल में अपने ऊपर हुए 'हमले' के वीडियो शेयर किए हैं। वहीं मोहाली के पास स्थित खरड़ की रयात बहरत यूनिवर्सिटी से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
संगरूर कॉलेज में पढ़ते हैं कश्मीर के 90 छात्र
संगरूर कॉलेज में 90 कश्मीरी छात्र हैं और 30 उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। कश्मीरी छात्र हॉस्टल की दो खंडों में रहते हैं।
यहां से सामने आए एक वीडियो में एक छात्र सिक्योरिटी गार्ड्स पर उत्तर प्रदेश के छात्रों को उनके कमरों में घुसने और पिटाई करने की छूट देने का आरोप लगा रहा है।
सूचना मिलने पर पंजाब पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की।
घटना से जुड़ा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वीडियो
Students from Bhai Gurdas Institute of Engineering and Technology in Punjab's Sangrur district sharing videos from inside their hostel post t20 match today...@DGPPunjabPolice pic.twitter.com/xP508ioHYW
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) October 24, 2021
बयान
पाकिस्तान के रन बनाने पर खुशी मना रहे थे कश्मीरी छात्र- पुलिस अधिकारी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब मैच चल रहा था तो पाकिस्तान के रन बनाने पर छात्र खुशी मना रहे थे। उन्होंने आजादी के नारे भी लगाए। मैच खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र कश्मीरी छात्रों के कमरे में गए और उनके बीच झगड़ा हुआ। बाद में कश्मीरी छात्रों ने भी दूसरे छात्रों के साथ झगड़ा किया था। पुलिस और प्रशासन ने मामले को शांत करवाया।"
बयान
"दोनों पक्षों की माफी के बाद मामला शांत"
संगरूर जिले के SSP स्वप्न शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों ने आज सुबह पुलिस और कॉलेज प्रबंधन के सामने लिखित में माफी मांगी है, जिसके बाद यह मामला निपट गया है।
झगड़ा
खरड़ से भी सामने आईं ऐसी ही खबरें
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खरड़ से भी ऐसी ही खबरें सामने आई थीं। ख्वाहमी ने दावा किया कि रयात बहरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की हरियाणा के छात्रों ने पिटाई की थी।
ख्वाहमी ने काहा, "कई छात्रों ने मुझे बताया कि बिहार के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कमरों में तोड़फोड़ की है।"
उन्होंने ऐसे हमलों को चिंताजनक बताते हुए पंजाब पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
बयान
स्थानीय लोगों ने की मदद- ख्वाहमी
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीर ख्वाहमी ने ट्वीट किया, 'खरड़ और संगरूर में जिन छात्रों की पिटाई हुई, उन्होंने मुझे बताया कि स्थानीय लोगों और पंजाबी छात्रों ने उनकी मदद की। बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छात्र उनके कमरों में घुस आए थे और उनकी पिटाई की।'
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पुलिस प्रमुख से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।