Page Loader
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों ने की एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों ने की एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

लेखन गौसिया
Oct 15, 2022
04:33 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चौधरी गुंड इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतक का नाम पूरन कृष्ण भट बताया है। आतंकियों ने पूरन पर तब गोलियां चलाईं, जब वो सेब के बगीचे की तरफ जा रहे थे। घायल स्थिति में पूरन को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

तलाशी अभियान

हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। मृतक पूरन के एक रिश्तेदार ने कहा, "आतंकवादी हमले में हम सब डरे हुए हैं इसलिए ज्यादातर घर के अंदर ही रहते हैं। पूरन भी ज्यादातर घर में ही रहता था। उसके दो बच्चे भी हैं। एक लड़की जो कक्षा सात में पढ़ती है और एक छोटा लड़का जो अभी कक्षा पांच में है।"

अन्य मामला

दो महीने पहले दो कश्मीरी भाइयों पर किया गया था हमला

करीब दो महीने पहले 16 अगस्त को शोपियां में ही आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को मारने के लिए दो लोगों को अपना निशाना बनाया था। पुलिस ने कहा था, "जब हमला हुआ तब सुनील कुमार और पिंटू कुमार सेब के बगीचे में मौजूद थे। गोली लगने से सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई पिंटू कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

हमला

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकियों ने दो बार किया था हमला

इससे पहले 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादियों ने बडगाम में एक कश्मीरी पंडित के घर पर ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड फेंकने से करण कुमार सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गए थे, जिन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं, उसी दिन आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंककर पुलिसकर्मी को भी घायल किया था।

जम्मू-कश्मीर

एक साथ हुई थीं कई लक्षित हत्याएं

बता दें कि कश्मीर में मई-जून के दौरान कई लक्षित हत्याएं हुई थीं, जिनमें मुख्य तौर पर अल्पसंख्यकों (कश्मीरी पंडित और हिंदू प्रवासी मजदूरों) को निशाना बनाया गया था। 25 मई को आतंकियों ने बडगाम के चादूरा में टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या कर दी थी। इससे पहले आतंकियों ने बडगाम में तहसीलदार के दफ्तर में घुसकर एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।