Page Loader
कश्मीरी पंडितों का आतंकी धमकी के खिलाफ प्रदर्शन, कर्मचारियों को जम्मू ट्रांसफर करने की मांग
घाटी में आतंकी धमकियों के खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन कर सुरक्षा मांगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कश्मीरी पंडितों का आतंकी धमकी के खिलाफ प्रदर्शन, कर्मचारियों को जम्मू ट्रांसफर करने की मांग

लेखन गजेंद्र
Dec 19, 2022
04:36 pm

क्या है खबर?

कश्मीरी पंडितों पर आतंकवादियों द्वारा हो रहे हमलों और धमकियों को देखते हुए घाटी में विरोध होता रहा है। सोमवार को कश्मीरी पंडितों ने जम्मू में प्रदर्शन कर आतंकी खतरों को रोकने और सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों का तबादला जम्मू किया जाये। पिछले दिनों आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पत्र जारी कर कश्मीरी पंडितों को धमकी दी है और कहा है कि उन्हें निशाना बनाया जाएगा।

खतरा

56 कर्मचारियों की सूची जारी कर दी TRF ने धमकी

बता दें कि TRF ने 56 कर्मचारियों की सूची जारी कर कहा था कि जल्द ही इनका खून बहेगा। ये सभी कर्मचारी घाटी में प्रधानमंत्री रिहैबिलिटेशन पैकेज (PMRP) के तहत काम करते हैं। माना जाता है कि TRF को लश्कर-ए-तैयबा का सहयोग प्राप्त है और यह पहले भी ऐसी ही धमकियां दे चुका है। बता दें कि राज्यसभा में सरकार ने बताया था कि 2020 से अब तक नौ कश्मीरी पंडितों की आतंकवादियों द्वारा हत्या हो चुकी है।