LOADING...
कर्नाटक: विजयपुरा में गणेश विसर्जन के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
कर्नाटक के विजयपुरा में गणेश विसर्जन के दौरान करंट से युवक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@vivekhiremath47)

कर्नाटक: विजयपुरा में गणेश विसर्जन के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 04, 2025
12:20 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के विजयपुरा में गणेश विसर्जन के दौरान बिजली का करंट लगने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना विसर्जन अनुष्ठान के सातवें दिन गांधी चौक सर्कल के तांगा स्टैंड के पास हुई है। मृतक युवक का नाम शुभम सांकला है, जो विजयपुरा के दोबले गली का निवासी था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग शुभम को लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि, उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि इलाके में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था, तभी रास्तों में प्रतिमा बिजली के तारों से लड़ रही थी। शुभम एक डंडे के सहारे बिजली के तारों को हटाकर वाहन के लिए रास्ता बनाने कोशिश कर रहा था, तभी उसे जोरदार झटका लगा और नीचे गिर गया। हादसे में प्रभाकर जंगाले और लखन चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसा

हैदराबाद में भी एक व्यक्ति की हुई मौत

तेलंगाना के हैदराबाद में भी गणेश प्रतिमा की स्थापना का बैनर लगाते समय रवींद्रनायक नगर कॉलोनी में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पीड़ित बैनर लगाने के एक इमारत में चढ़ा था, तभी लोहे की रॉड बिजली के तार में छू गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत होग ई। इससे पहले, 18 अगस्त को तेलंगाना के रामंतपुर में जन्माष्टमी का रथ करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हुई थी।