कर्नाटक: कोलार जिले में निजी कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 1 गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बढ़ाई गई सख्ती के बीच कर्नाटक के कोलार जिले में एक निजी कार से पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। इंडिया टुडे के मुताबिक, विस्फोटक कर्नाटक-आंध्र प्रदेश सीमा पर एक चेक पोस्ट के पास पकड़ा गया। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा संदिग्ध फरार है। पुलिस ने विस्फोटक को जांच के लिए भेजा है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
विस्फोटक सामग्री में क्या-क्या शामिल?
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कार से बरामद विस्फोटक सामग्री में 1,200 जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर तार के 7 बक्से और 6 डेटोनेटर शामिल हैं। यह सभी चीजें अवैध तौर से ले जाई जा रही थीं। बता दें कि इससे पहले 17 मार्च को बेंगलुरु के बेलंदूर पुलिस थाने की पुलिस ने एक स्कूल के पास संदिग्धों को देखते हुए तलाशी ली तो उन्हें ट्रैक्टर कंप्रेसर वाहन में जिलेटिन की छड़ें और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली थी।
रामेश्वरम कैफे में धमाके के बाद पुलिस सतर्क
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के धमाके के बाद पुलिस सख्त हो गई है। घटना में 9 लोग घायल हुए थे। मामले में 2 आरोपियों की पहचान हो गई है। एक का नाम मुसाविर हुसैन शाजिब और उसके साथी का नाम अब्दुल मतीन ताहा बताया जा रहा है। पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले में भाजपा कार्यकर्ता को भी हिरासत में लिया था।