
कर्नाटक: JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पीड़िता का पीछा करने पर चौथा मामला दर्ज
क्या है खबर?
कर्नाटक के हासन से पूर्व सांसद और जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता प्रज्वल रेवन्ना की मुसीबत कम नहीं हो रही। राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने उनके खिलाफ चौथा मामला दर्ज किया है।
NDTV के मुताबिक, प्रज्वल पर चौथा मामला यौन उत्पीड़न, पीछा करने, पीड़िता को आपराधिक धमकी देने के साथ-साथ पीड़िता की रिकॉर्डिंग करने और तस्वीरें साझा करने की धाराओं में दर्ज किया गया है।
बता दें, पहले 3 मामले सिर्फ यौन उत्पीड़न से जुड़े हैं।
मुकदमा
भाजपा के पूर्व विधायक का नाम भी प्राथमिकी में शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिकी में हासन से भाजपा के पूर्व विधायक प्रीतम गौड़ा, किरण और शरत का नाम भी शामिल हैं, जिनपर आरोप है कि उन्होंने प्रज्वल द्वारा पीड़िता के यौन उत्पीड़न के दौरान रिकॉर्ड की गई तस्वीरें और वीडियो कॉल पर साझा की।
पीड़िता के मुताबिक, प्रज्वल और अन्य द्वारा यौन उत्पीड़न की रिकॉर्डिंग साझा करने से उसके परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
चौथे मामले की प्राथमिकी में IPC के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा भी शामिल है।
विवाद
प्रज्वल का भाई सूरज भी यौन उत्पीड़न मामले में जेल में बंद
प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी एक युवक के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह जेल में बंद हैं।
सूरज पर एक JDS कार्यकर्ता ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में 27 वर्षीय युवक ने 22 जून को अप्राकृतिक यौन संबंध और बंधक बनाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
मामले में सूरज का कहना है कि उनको झूठे मामले में फंसाया गया है।
घटना
क्या है प्रज्वल रेवन्ना का पूरा मामला?
हासन में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान था। इससे कुछ दिन पहले प्रज्वल के कई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया और पेनड्राइव के जरिए वायरल हुए।
सैंकड़ों वीडियो में प्रज्वल कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करते और उसे फिल्माते हुए नजर आ रहा था।
वीडियो सामने आने पर प्रज्वल राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल कर जर्मनी भाग गया। हालांकि, 31 मई को जर्मनी से लौटने पर उसे बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। प्रज्वल जेल में है।
चुनाव
लोकसभा का चुनाव भी हारे प्रज्वल
लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के गढ़ हासन लोकसभा सीट पर JDS की ओर से प्रज्वल रेवन्ना और कांग्रेस के श्रेयस पटेल के बीच मुकाबला था।
कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न करने के आरोपी रेवन्ना को पटेल ने 42,649 वोट से हराया है। पटेल को 6.72 लाख वोट मिले हैं। रेवन्ना यहां से मौजूदा सांसद थे।
प्रज्वल एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। देवगौड़ा हासन सीट से 5 बार सांसद रहे हैं।