Page Loader
कर्नाटक: मुस्लिम जोड़े को 'कांतारा' फिल्म देखने से रोका गया, मारपीट हुई
'कांतारा' फिल्म देखने के कारण मुस्लिम जोड़े को पीटा (तस्वीर: ट्विटर/@shetty_rishab)

कर्नाटक: मुस्लिम जोड़े को 'कांतारा' फिल्म देखने से रोका गया, मारपीट हुई

लेखन गजेंद्र
Dec 09, 2022
09:50 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में एक मुस्लिम जोड़े को मुस्लिम समुदाय के ही कुछ लोगों द्वारा 'कांतारा' फिल्म देखने से रोका गया और लड़के को पीटा गया। खबरों के मुताबिक, युवक और युवती जो केरल के KVG संस्थान में पढ़ते हैं, वे संतोष थिएटर में 'कांतारा' देखने आये थे। युवती ने हिजाब पहन रखा था। आरोप है कि युवक से कुछ लोगों ने सवाल पूछा और फिल्म देखने से मना किया। मना करने पर उसको पीटा गया।

बयान

पुलिस ने सोशल मीडिया से जानकारी जुटाकर मामला दर्ज किया

सुलिया पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दिलीप राय ने बताया कि युगल ने किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युगल को खोजा, फिर उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। शिकायत के अनुसार, यह फिल्म हिन्दू संस्कृति का समर्थन करती है, इसलिए इसे देखने गए मुस्लिम जोड़े को पीटा गया। राय ने बताया कि आरोपियों को खोजा जा रहा है।