
कर्नाटक: हावेरी में गैंगरेप के 7 आरोपियों को मिली जमानत, विजय जुलूस निकाला
क्या है खबर?
कर्नाटक के हावेरी जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें गैंगरेप के आरोप में जेल गए 7 आरोपी जमानत मिलने के बाद सड़क पर विजय जुलूस निकालते दिख रहे हैं।
विजय जुलूस हावेरी के अक्की अलूर कस्बे में निकाला गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इसमें कार और बाइक सवार लोग सड़क पर एक साथ खुशी मनाते हुए काफिले के साथ दिख रहे हैं। इनमें आरोपी भी शामिल हैं।
घटना
क्या है मामला?
जनवरी, 2024 में हावेरी में एक अंतरधार्मिक जोड़े के होटल में कई लोग जबरन घुस गए थे और उनके साथ मारपीट की थी। यह मामला काफी चर्चित था।
महिला का आरोप था कि लोग उसे घसीटकर पास के जंगल में ले गए और गैंगरेप किया।
आरोपियों में आफताब चंदनकट्टी, मदार साब मंडक्की, समीउल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगसीमणि, शोएब मुल्ला, तौसीफ और रियाज सावीकेरी शामिल हैं।
महिला कोर्ट में आरोपियों की पहचान में विकल रही, जिससे उन्हें जमानत मिली।
ट्विटर पोस्ट
विजय जुलूस का वीडियो
DEPRAVED: Gang rape accused on a victory procession after securing bail. Haveri tense. Bike rally featured 7 accused A1- Aptab Chandanakatti, A2- Madar Saab Mandakki, A3- Samiwulla Lalanavar, A7- Mohammad Sadiq Agasimani, A8- Shoib Mulla, A11- Tausip Choti, A13- Riyaz Savikeri pic.twitter.com/KxJD0EMrv0
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 23, 2025