कर्नाटक: दंपति ने कर्ज न चुका पाने पर बेटी समेत नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या
कर्ज के जाल में फंसे परिवारों के हिम्मत हारने की खबरों का आना जारी है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद अब लगातार तीसरे दिन कर्नाटक की राजधानी से बेंगलुरु से आत्महत्या की खबर आई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, बेंगलुरु निवासी परिवार के 3 सदस्यों ने कर्ज न चुका पाने के कारण हेमावती नहर में कूदकर जान दे दी। इनमें श्रीनिवास (43) उनकी पत्नी श्वेता (36) और 13 वर्षीय बेटी शामिल है। दंपति का शव मिल चुका है।
कई दिनों से लापता था परिवार
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास कैब चालक थे, जबकि उनकी पत्नी श्वेता स्कूल में शिक्षक थीं। परिवार कई दिनों से लापता था, जिसके बाद उनके रिश्तेदारों ने 13 अगस्त को चंबरयापटना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि तीनों रविवार (11 अगस्त) को अपने घर से गायब हो गए थे। पुलिस ने शिकायत के बाद तलाश शुरू की और नहर में तीन लोगों के कूदने की जानकारी मिली।इसके बाद नहर में खोजबीन शुरू की।
घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर मिले शव
पुलिस को नहर में खोजबीन के दौरान दंपति के शव आत्महत्या स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर बागुर होबली में एक नहर के पास मिलेे। पुलिस का कहना है कि अभी दंपति की बेटी का शव नहीं मिला है। फिलहाल गोताखोरों की मदद ली जा रही है और तलाशी अभियान जारी है। बता दें, सहारनपुर के दंपति ने हरिद्वार में नदी में कूदकर जान दी और बुधवार को दिल्ली में एक महिला ने कर्ज से तंग आकर फांसी लगा ली।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।