कर्नाटक: भर्ती परीक्षाओं में सिर ढकने पर प्रतिबंध, मंगलसूत्र पहनने की अनुमति
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने कर्नाटक में होने वाली विभिन्न बोर्ड और निगमों की भर्ती परीक्षाओं में किसी भी प्रकार से सिर ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा प्राधिकरण ने ब्लूटूथ ईयरफोन, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, मंगलसूत्र और पैरों में पहने जानी वाली बिछिया पर कोई रोक नहीं लगाई गई हैय़ प्राधिकरण ने ये निर्देश राज्य में 18 और 19 नवंबर को होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए दिए हैं।
निर्देश में हिजाब का नहीं लिया गया है नाम
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, KEA के निर्देश में हिजाब का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन सिर ढकने पर प्रतिबंध के दायरे में हिजाब आता है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने अक्टूबर में KEA की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा में छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दी थी। उस दौरान मंगलसूत्र और बिछिया को लेकर भी विवाद सामने आया था। हिजाब पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा से काफी पहले केंद्र पहुंचना होता था, ताकि उनकी गहन जांच हो सके।
क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?
कर्नाटक में हिजाब विवाद जनवरी, 2022 में उडुपी में सामने आया था। यहां एक सरकारी कॉलेज ने 6 छात्राओं को हिजाब के साथ प्रवेश देने से मना कर दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद पूरे राज्य में फैल गया। उस समय कई छात्र हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षाओं में जाने लगे थे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शपथ लेने के बाद कहा था कि सौहार्द के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा।