कर्नाटक: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पर्दा हटाने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फेल, बिजली बोर्ड का MD निलंबित
कर्नाटक के मैसूर जिले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने की गाज बिजली विभाग के बड़े अधिकारी पर गिरी। डेक्कन हेरल्ड के मुताबिक, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रधान सचिव उमादेवी ने कार्यक्रम के बाद चामुंडेश्वरी बिजली आपूर्ति निगम (CESC) के प्रबंध निदेशक (MD) सीएन श्रीधर को निलंबित कर दिया। उमादेवी ने यह आदेश मैसूर के जिलाधिकारी डॉ केवी राजेंद्र की रिपोर्ट आने के बाद जारी किया।
क्या है मामला?
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मैसूरु जिले के पिरियापटना तालुक के कोप्पा में जल संसाधन विभाग और कावेरी नीरावरी निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां 79 गांवों की 150 झीलों को भरने के लिए मुथिनामुलुसोगे के पास कावेरी नदी से पानी लाने की एक परियोजना का उद्घाटन किया गया है। इस परियोजना से गांव वालों की पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं कम होंगी। इसी परियोजना का उद्घाटन करते हुए पट्टिका से पर्दा नहीं उठा।
निलंबित अधिकारी ने सुनिश्चित नहीं की व्यवस्था- जिलाधिकारी
आरोप है कि परियोजना के उद्घाटन के समय पट्टिका के पर्दे को हटाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम नहीं कर रहे थे। रिपोर्ट में जिलाधिकारी राजेंद्र ने कहा कि 23 जनवरी को एक पत्र द्वारा सूचित किए जाने के बावजूद CESC के MD श्रीधर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। साथ ही श्रीधर यह सुनिश्चित करने में विफल रहे कि व्यवस्थाएं ठीक थीं या नहीं।