कोरोना संकट: आवाजाही रोकने के लिए कर्नाटक ने केरल सीमा पर सड़कों को खोदा
क्या है खबर?
कोरोना संकट के बीच केरल से आने वाले लोगों को रोकने के लिए कर्नाटक ने सड़कें खोदना शुरू कर दिया है।
केरल के कासरगोड जिले से लगते कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के अधिकारियों ने बताया कि बिना चेकिंग आने वाले लोगों को रोकने के लिए सड़कें खोदी जा रही हैं। इसके लिए प्रशासन ने बीते तीन दिनों से भारी-भरकम मशीनों को तैनात किया हुआ है।
स्थानीय लोग प्रशासन के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
कोरोना वायरस
दक्षिण कन्नड़ जिले में बढ़ रहे हैं मामले
कर्नाटक के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि केरल से आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच और उस पर नजर रखना संभव नहीं है। इसलिए कुछ समय तक केरल से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
बता दें कि केरल इन दिनों देश में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है।
विरोध
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
कर्नाटक की तरफ से सड़क खोदने के काम का विरोध करते हुए स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए।
उनका आरोप था कि पुलिस कर्नाटक से केरल में आने वाले वाहनों को भी रोक रही है। उन्होंने केरल से कर्नाटक में जाने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट की अनिवार्यता का भी विरोध किया।
प्रदर्शन के दौरान जब एक व्यक्ति ने कर्नाटक में प्रवेश का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
कोरोना संकट
केरल सरकार ने जताई आपत्ति
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि कर्नाटक की तरफ से लगाई गईं ताजा पाबंदियां केंद्र सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि राज्य आवाजाही के लिए अपनी सीमाएं बंद नहीं करेंगे।
विधानसभा में बोलते हुए विजयन ने कहा कि ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं ताकि दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
जानकारी
दोनों राज्यों के DGPs ने की बात
विजयन ने बताया कि केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनिल कांत ने भी कर्नाटक के पुलिस प्रमुख से बात की, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।
कर्नाटक
प्रशासन ने बनाई 12 चेकपोस्ट
दक्षिण कर्नाटक में इन दिनों बेंगलुरू से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि केरल से आने वाले लोगों की जांच के लिए 12 चेकपोस्ट बनाई गई हैं। हो सकता है कि कुछ स्थानों पर पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए सड़के खोद दी हैं।
एक और अधिकारी ने बताया कि केरल से लोग छिपकर कर्नाटक में आ रहे हैं, जिस कारण इस सीमाई जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना वायरस
दोनों राज्यों में संक्रमण की क्या स्थिति?
कुल संक्रमितों के मामले में केरल और कर्नाटक क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
केरल में बीते दिन 22,040 लोगों को संक्रमित पाया गया और 117 मरीजों की मौत हुई। यहां अब तक 34,93,603 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 17,328 मौतें हुई हैं।
वहीं कर्नाटक में गुरुवार को 1,785 मामले सामने आए और 25 मौतें हुईं। यहां कुल 29,13,512 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 36,705 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।