Page Loader
कर्नाटक: अमित शाह की रैली में आई भीड़ ने लूटी 35,000 रुपये की कोल्ड ड्रिंक
अमित शाह की रैली में आई भीड़ ने कोल्ड ड्रिंक का ट्रक लूटा (तस्वीर: ट्विटर/@Amitsen_TNIE)

कर्नाटक: अमित शाह की रैली में आई भीड़ ने लूटी 35,000 रुपये की कोल्ड ड्रिंक

लेखन गजेंद्र
May 01, 2023
06:51 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में आई भीड़ ने एक ट्रक में लूट मचा दी और 35,000 रुपये की कोल्ड ड्रिंक पी गए। सोशल मीडिया पर रोते हुए ट्रक चालक की तस्वीर वायरल हुई तो राजनीतिक पार्टियों ने उसकी मदद की। पत्रकार अमित उपाध्याय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गडग जिले में अमित शाह की रैली में आए लोगों ने कोल्ड ड्रिंक का पूरा ट्रक खाली कर दिया था।

मदद

भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने की समीर की मदद

उपाध्याय ने आगे बताया, 'कोल्ड ड्रिंक खाली होने के बाद 22 वर्षीय समीर रोता नजर आया। उसे 35,000 रुपये का नुकसान हुआ है।' यह जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने समीर की मदद की। कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने समीर को 20,000 रुपये की आर्थिक मदद भेजी। दूसरी तरफ भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने समीर का नंबर मांगा और उनको 35,000 रुपये भेजे। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी।

ट्विटर पोस्ट

अमित उपाध्याय के ट्वीट के बाद नेताओं ने की समीर की मदद