कांग्रेस सरकार नफरत से निपटने के लिए शुरू करेगी 'शांतिपूर्ण कर्नाटक' हेल्पलाइन? मंत्री ने रखा प्रस्ताव
क्या है खबर?
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री एमबी पाटिल ने सोमवार को ट्वीट कर 'शांतिपूर्ण कर्नाटक' नाम से एक हेल्पलाइन शुरू करने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने ट्वीट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर और मंत्री प्रियांक खड़गे को टैग किया।
उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक में किसी भी नफरत की घटना पर नजर रखने के लिए 'शांतिपूर्ण कर्नाटक' नामक एक नई हेल्पलाइन स्थापित करने पर विचार किया जा सकता है। हमारा एजेंडा केवल विकास और प्रगति है।'
प्रस्ताव
भाजपा शुरू करेगी अपनी हेल्पलाइन
बता दें कि बेंगलुरू से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को कहा था कि कर्नाटक सरकार के अत्याचारों से अपने कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए पार्टी एक हेल्पलाइन शुरू करेगी।
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद उसके पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है और उनके खिलाफ थानों में झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में हेल्पलाइन के जरिए वकीलों की टीम कार्यकर्ताओं की मदद करेगी।