
कर्नाटकः सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में बुर्का पहनकर डांस करने पर 4 छात्र निलंबित
क्या है खबर?
कर्नाटक के मंगलुरू स्थित सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम में चार छात्रों को बुर्का पहनकर डांस करने पर निलंबित कर दिया गया।
मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन को तब हुई जब डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
कॉलेज प्रशासन ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उनको इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। जांच पूरी होने तक दोषी छात्रों को निलंबित किया गया है।
बयान
कॉलेज प्रशासन ने कहा- सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं
कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सुधीर ने मीडियो को दिए बयान में कहा कि वायरल वीडियो में डांस मुस्लिम समुदाय के छात्रों द्वारा किया गया है। यह कार्यक्रम छात्र संगठन का था जिसकी अनुमति नहीं ली गई।
उन्होंने कहा कि समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे किसी कार्यक्रम का कॉलेज समर्थन नहीं करता है और इसके लिए सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।
बता दें कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
ट्विटर पोस्ट
कर्नाटक में बुर्का पहनकर डांस करने पर 4 छात्र निलंबित
Some students found dancing in Burqa at Mangaluru engineering college in Karnataka, incident triggers controversy. pic.twitter.com/P8uIhOrVkO
— Nakshab (@your_nakshab) December 8, 2022