Page Loader
कानपुर हत्याकांड: आरोपियों की थी फिरौती के पैसों से शादी करके हिमाचल में बसने की योजना
कानपुर हत्याकांड में हुए नए खुलासे

कानपुर हत्याकांड: आरोपियों की थी फिरौती के पैसों से शादी करके हिमाचल में बसने की योजना

लेखन गजेंद्र
Nov 01, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र कनोडिया (15) के अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार ट्यूशन शिक्षिका और उसके बॉयफ्रेंड को लेकर नई जानकारी सामने आई है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, 13 अक्टूबर को कुशाग्र के जन्मदिन पर शिक्षिका रचिता वत्स और उसका बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्ला उसके घर गए थे। यहां की चकाचौंध देखकर दोनों ने कुशाग्र के अपहरण की साजिश रची। दोनों ने फिरौती की रकम से हिमाचल में बसने की योजना बनाई थी।

साजिश

कार की करा ली थी अग्रिम बुकिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, रचिता पिछले 4 साल से प्रभात के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों भागकर शादी करना चाहते थे, जिसके लिए उनको पैसे की जरूरत थी। रचिता और प्रभात ने कुशाग्र के अपहरण और हत्या से कुछ दिन पहले ही कार की अग्रिम बुकिंग करा ली थी। उन्होंने सोचा था कि फिरौती की रकम मिलने पर वह कार लेकर फरार हो जाएंगे। रचिता हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और उसके माता-पिता नहीं हैं।

घटना

क्या है मामला?

10वीं के छात्र कुशाग्र को रचिता 7 साल से ट्यूशन पढ़ा रही थीं। वह कानपुर के फजलगंज में अकेले रहती थी। प्रभात ओम नगर में रहता था। प्रभात कुशाग्र के अपहरण की मंशा से उसे अपने कमरे पर लेकर आया था। यहां उसने रचिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव कमरे में छिपा दिया। इसके बाद प्रभात ने कुशाग्र की स्कूटी का नंबर बदला और 30 लाख रुपये फिरौती का पत्र उसके घर पर फेंक दिया।