
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार
क्या है खबर?
हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में शनिवार को पानीपत से एक महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।
जासूसी का यह गिरोह पंजाब तक फैला हुआ है। इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने कैथल से एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने महिला यूट्यूबर को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया।
यात्रा
दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है महिला यूट्यूबर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला यूट्यूबर हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा है, जो यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' चलाती थी।
वह कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर 2 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है।
साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा के बाद उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से घनिष्ठ संबंध बनाए थे।
दानिश को 13 मई को केंद्र सरकार ने अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया था।
मुलाकात
दानिश ने ज्योति की कई PIO से कराई थी मुलाकात
पुलिस ने बताया कि दानिश ने ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मिलवाया था।
व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर ज्योति अपने गुर्गों के संपर्क में रही, जिनमें शाकिर उर्फ राणा शाहबाज भी शामिल था, जिसका नंबर उसने 'जट्ट रंधावा' के नाम से सेव किया था।
उसने PIO से भारत की कई संवेदनशील जानकारी साझा की और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का भी काम किया था।
यात्रा
PIO के साथ बाली की यात्रा कर चुकी है ज्योति
पुलिस ने बताया कि ज्योति के एक PIO से करीबी संबंध थे और वह उसके साथ बाली की यात्रा भी कर चुकी है। ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी रही थी। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ज्योति ने लगाए गए सभी आरोप लिखित में स्वीकार भी कर लिए हैं।
अन्य
इन आरोपियों को भी किया जा चुका है गिरफ्तार
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो और नूंह से अरमान खान को गिरफ्तार किया था।
दोनों ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के निर्देश पर रक्षा एक्सपो 2025 का दौरा किया था और फिर देश की खुफिया जानकारी लीक की थी। इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई थी।
इसी तरह पंजाब पुलिस ने गत दिनों मलेरकोटला और बठिंडा में दबिश देकर गुजाला, बानू नसरीन और यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। तीनों ने खुफिया जानकारी दी थी।