Page Loader
निधि राजदान ने भी दिया NDTV से इस्तीफा
NDTV से वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान ने सहयोगी श्रीनिवासन जैन के बाद इस्तीफा दिया (तस्वीर: ट्विटर/@Nidhi)

निधि राजदान ने भी दिया NDTV से इस्तीफा

लेखन गजेंद्र
Jan 31, 2023
07:33 pm

क्या है खबर?

वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान ने NDTV के कार्यकारी संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा ट्विटर पर की। निधि का इस्तीफा उनके सहयोगी कर्मचारी श्रीनिवासन जैन के इस्तीफे के तीन दिन बाद आया है। श्रीनिवासन और निधि करीब तीन दशक से चैनल के साथ जुड़े हुए थे। दोनों ही अंग्रेजी चैनल NDTV 24/7 में साथ काम करते थे। निधि ने कहा कि NDTV के साथ उनका 22 साल का सफर शानदार रहा।

इस्तीफा

अब तक इतने लोग दे चुके हैं इस्तीफा

न्यूजलॉन्ड्री के मुताबिक, इससे पहले रवीश कुमार, चैनल ग्रुप प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह, मुख्य रणनीतिक अधिकारी अरिजीत चैटर्जी और मुख्य तकनीकी अधिकारी कंवलजीत सिंह बेदी ने चैनल छोड़ा था। बता दें कि NDTV को अडाणी समूह द्वारा खरीदने के बाद इस्तीफों की यह झड़ी लगी है। नेटवर्क के नए निदेशक संजय पुगलिया सभी को ईमेल जारी कर कह चुके हैं कि सभी रिपोर्टर और विभाग के प्रमुख उनको तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट करेंगे।