
NDTV इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV ) के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया है।
NDTV की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह ने चैनल के कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है।
रवीश कुमार ने यह कदम गौतम अडानी द्वारा चैनलों की कमान संभालने और चैनल के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका के इस्तीफे के एक दिन बाद उठाया है।
बता दें कि रवीश के इस्तीफे की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी।
सूचना
चैनल ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में क्या लिखा?
NDTV अध्यक्ष की ओर से कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में लिखा है, 'रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने उनके इस्तीफे के अनुरोध को तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। काफी कम पत्रकारों ने जनता पर उतना असर डाला, जितना रवीश कुमार ने। वो जहां भी जाते हैं वहां जुटने वाली भीड़ उनके बारे में लोगों की सोच को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।'
जानकारी
'शानदार रहा है रवीश का योगदान'
चैनल की ओर से कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह भी लिखा गया है, 'रवीश कुमार दशकों तक NDTV का एक अभिन्न अंग रहे हैं। उनका योगदान शानदार रहा है। नई शुरुआत में वो आवश्यक रूप से सफल होंगे।'
शो
रवीश ने की थी कई शो की मेजबानी
रवीश ने NDTV के प्राइम टाइम, हम लोग, रवीश की रिपोर्ट और देश की बात जैसे प्रमुख शो की मेजबानी की थी। इनके जरिए उन्हें काफी पहचान मिली थी।
पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह यह पुरस्कार पाने वाले पांचवें भारतीय पत्रकार थे।
दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पढ़े रवीश 15 सालों तक NDTV के साथ जुड़े रहे थे।
इस्तीफा
प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने मंगलवार को दिया था इस्तीफा
NDTV के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने भी मंगलवार को RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के निदेशक पद से इस्तीफा दिया था।
उनके इस्तीफा देने के तुरंत बाद कंपनी के बोर्ड में तीन नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं। इनमें अडानी समूह के CEO सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण शामिल हैं।
इसके साथ अडाणी ग्रुप की ओर से NDTV के अधिग्रहण का कार्य भी पूरा हो गया है।
शेयर
प्रणय राय के पास अभी भी हैं एक चौथाई शेयर
प्रणय राय और उनकी पत्नी के पास अभी भी NDTV के एक चौथाई से अधिक शेयर हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला RRPR होल्डिंग की 99.5 प्रतिशत इक्विटी को अडाणी समूह के स्वामित्व वाली विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को हस्तांतरित करने के बाद लिया है।
इस साल अगस्त में अडाणी ग्रुप ने NDTV में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18% शेयर्स खरीदे थे। यह सौदा VCPL और RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुआ था।